हड़ताल पर डंटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को दिया राज्य अजा आयोग सदस्य ने समर्थन।

हड़ताल पर डंटी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को दिया राज्य अजा आयोग सदस्य ने समर्थन।

सीहोर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं खुद को राज्य सरकार का कर्मचारी घोषित करने, वेतनमान बढ़ाने सहित एक दर्जन से अधिक मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डंटी हुर्इं हैं। अब तक राज्य सरकार एवं प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, लेकिन बाहर से समर्थन कई लोगों का मिल रहा है। अब राज्य अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार ने सीहोर जिले के दौरे पर टाउन हाल के सामने हड़तालरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से मुलाकात की एवं उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया। राज्यमंत्री श्री अहिरवार को होशंगाबाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण समिति (संंघ) मध्यप्रदेश की सीहोर जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने बताया कि वे एक सप्ताह से अधिक समय से हड़ताल पर बैठी हुर्इं हैं। उनकी मांग है कि राज्य सरकार उन्हें अपना कर्मचारी घोषित करे। प्रधानमंत्री एवं भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाया गया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसके एरियर्स का आज तक भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसी तरह की अनेक मांगे हैं, लेकिन उनका निराकरण नहीं किया जा रहा है। इस दौरान राज्यमंत्री श्री अहिरवार ने मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की उनकी सभी मांगों को अतिशीघ्र मंजूर किया जाए।

Exit mobile version