सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी भगवान परशुराम की जयंती आस्था और उत्साह के साथ मनाए जाने के संबंध में आगामी तीन अपै्रल रविवार को शाम छह बजे शहर के खजांची लाइन स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के दौरान चल समारोह के अध्यक्ष सहित आयोजन की रूपरेखा आदि के विषय पर चर्चा की जाएगी। इधर सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक में सुदीप व्यास को सर्व ब्राह्मण समाज का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आगामी तीन मई को ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम की जयंती है। जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी संबंध में रविवार 3 अप्रैल को समाज की धर्मशाला में सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें सभी समाजजनों को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल करेंगे। बैठक के दौरान आगामी दिनों में जयंती महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में रूपरेखा बनाई जाएगी। सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने पर सुदीप व्यास को सभी विप्रजनों ने बधाई दी है।