ग्राम हकिमाबाद में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा की पोल खुली

आष्टा. ग्राम हकीमाबाद में मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा में आष्टा क्षेत्र के विधायक एवं बीजेपी के नेताओं के सामने किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जोकि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद थे आत्माराम परमार ने कुछ सवालों सवाल मौजूदा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय जी से पूछे उन्होंने पूछा कि यह किस बात की विकास यात्रा है क्या इस बात की विकास यात्रा है कि डीएपी खाद जो ₹850 /-में मिलता था आज 1475 /-रुपए में मिल रहा है क्या इस बात की विकास यात्रा है जो यूरिया 50 किलो मिलता था उसी दर में आज 45 किलो मिल रहा है क्या यह विकास यात्रा है सुपर खाद250/- में मिलता था अब ₹452 /-में मिल रहा है क्या यही मध्य प्रदेश के किसानों का विकास है 380 /-की गैस की टंकी जो अब1020/- की मिल रही है क्या यह विकास है डीजल ₹62 से ₹100 में मिल रहा है पेट्रोल ₹72 मिलता था आज 111 रुपए में मिल रहा है क्या विकास यात्रा है ₹100 में 100 यूनिट बिजली कांग्रेस सरकार द्वारा तय की गई थी और मिल भी रही थी आज बिजली के बिल किसानों को और आम नागरिकों को करंट मार रहे हैं बिजली के झूठे प्रकरण बनाकर किसानों को जेल भिजवाया गया क्या किसानों का जेल में जाना विकास मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार द्वारा 27 लाखकिसानों का कर्ज माफ हुआ बाकी किसानों का कर्जा माफ होने वाला था उस पर रोक लगाई गई क्या यह विकास है मौजूदा पांडाल में ऐसे किसान बैठे हैं जिनका कर्ज माफ किया गया है आत्मा राम परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में काग्रेस की सरकार बनते ही गोमाता की हो रही दुर्दशा को समझ कर कमलनाथ जी द्वारा जो गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा था उस पर रोक लगा दी गई क्या यही विकास यात्रा है विकास यात्रा में उपस्थित विधायक श्री रघुनाथ मालवीय जी किसान कांग्रेस के अध्यक्ष आत्माराम के सवालों का संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाए
Exit mobile version