देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने दिया धरना

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने दिया धरना

सीहोर। देश में विकराल बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर देश के 500 जिलों सहित सीहोर में भी धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। बेरोजगारों ने केन्द्र सरकार पर सरकारी संस्थानों के निजीकरण का आरोप लगाते हुए बेरोजगारी की समस्या पैदा करने का कड़ा आरोप लगाया। बेरोजगारी की समस्या के कारण युवाओं में मानसिक तनाव, आत्महत्या की प्रवृति, अपराधिक प्रवृति निर्मित हुई है। बेरोजगारों का कहना है रोजगार के अवसर मुहैया कराने में देश व प्रदेश की सरकार फेल रही है। मांग की गई है कि रोजगार के अवसर पैदा किए जाए, सरकारी संस्थानों का निजीरकण बंद किया जाए, बैकलॉग की पूर्ति की जाएं, जब तक नौकरी नहीं दी जाती तब तक 18 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाए । धरना प्रदर्षन में बेरोजगार मोर्चा के संयुक्त सचिव दीपक सूर्यवंषी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनमसिंह परमार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा जिला अध्यक्ष बीएस भदौरिया,प्रदीप चौहान, विजय कुमार, बृजेष कुमार, शशी कुषवाहा, नितेष कुमार, अंकित कुमार, नेपालीसिंह, अनारसिंह, कबीर जाटव, उमेष राठौर, शशि कुमार,संजय मेवाडा, कृष्णकुमार मालवीय, अशोक सेन सहित बडी संख्या में बेरोजगार युवा शामिल हुए।

Exit mobile version