संभाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे भैरूंदा, इछावर सीहोर के युवा

युवाओंं का भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने किया नेतृत्व

सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान के तहत आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में जिले के भैरूंदा, इछावर और सीहोर के युवाओं ने संभागीय स्तर पर भोपाल में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भी परचम लहराया। यहां भी जिले के युवाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में शामिल रहे युवाओं का नेतृत्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार द्वारा किया गया। संभागीय स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं से 10 युवाओं का चयन किया गया था। विधानसभावार अभियान के प्रभारी भी बनाए गए थे। बुदनी विधानसभा का प्रभारी युवा नेता एवं मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल को बनाया गया था। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई संभाग स्तर की भाषण प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थे। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री हीतानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर, आजादी का अमृत महोत्सव, जनजाति योद्धा सहित अन्य विषयों पर भाषण दिया। इछावर विधानसभा के यशस्वी राय ने आजादी का अमृत महोत्सव, बुधनी विधानसभा के भैरूंदा के राजदीप सोनी ने संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर और सीहोर विधानसभा के वीरेंद्र गुर्जर ने जनजाति योद्धा पर निर्धारित समय में धारा प्रवाह भाषण देकर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किए गए। युवा मोर्चा सीहोर जिले के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार सहित सभी मंडलों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा तीनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई।