रेहटी सहित जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव मरीज हुए 8

एक रेहटी, एक आष्टा सहित सीहोर एवं अहमदपुर के लोग मिले पॉजीटिव

सीहोर-रेहटी। जिले में लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अब इनका सैंपल ओमिक्रोन के लिए मुंबई भेजा जाएगा। फिलहाल सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। पॉजीटिव आए लोगों में से एक रेहटी, एक आष्टा सहित सीहोर और अहमदपुर के हैं। लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बाद भी लापरवाही चरम पर है। लोग बिना मॉस्क के बाजारों एवं सड़कों पर घूम रहे हैं। इसी तरह जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में धार्मिक कार्यक्रमोें का आयोजन भी चल रहा है।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट है, लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिलेभर में कोरोना के मरीज सामनेे आ रहे हैैं। शनिवार तक कोरोना पॉजीटिव 8 मरीज सामने आ चुके हैैं। हालांकि इनकी अभी ये पुष्टि नहीं हुई है कि ये ओमिक्रॉन वायरस से पीड़ित है या नहीं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10154 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 8 हो गई है। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10021 हैं। शनिवार को 1098 सैम्पल लिए गए हैं। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 371, श्यामपुर से 210, नसरूल्लागंज से 108, आष्टा से 222, बुधनी से 100 तथा इछावर से 87 सैंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सैंपल 331471 हैं। इनमें से 319953 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 1123 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1298 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।