अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

सीहोेर। जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओें में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नसरुल्लागंज सीहोर अंतर्गत अंबर नदी के पास ग्राम नंदगांव में मोटर साइकिल क्रमांक एमपी37एमवी4472 के चालक ने 19 वर्षीय फारुख खां पिता हारुण खां निवासी बेरावत थाना कन्नौद की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई।
थाना रेहटी सीहोर अंतर्गत ग्राम बनियागांव की पुलिया में 22 वर्षीय कमलेश पिता देवचंद्र कुमरे निवासी खापा की मृत्यु एक्सीडेंट में आई चोट के कारण हुई। थाना जावर सीहोर अंतर्गत जावर में 35 वर्षीय ज्ञान सिंह पिता जगन्नाथ सिंह निवासी कुरावर की मृत्यु सिविल अस्पताल आष्टा में इलाज के दौरान अज्ञात कारण से हुई। पुलिस ने सभी मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
अवैध शराब जप्त-
थाना इछावर अंतर्गत ग्राम ढाबला माता व ग्राम नयापुरा में आरोपी राहुल पिता चतर सिंह मालवीय उम्र 23 साल निवासी सारंगाखेडी व नंदकिशोर जायसवाल पिता सुंदरलाल उम्र 50 साल निवासी नयापुरा से पुलिस ने 43 क्वाटर देशी शराब जप्त की है। इसी प्रकार थाना शाहगंज सीहोर अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने शाहगंज में आरोपी ब्रज पिता श्यामलाल केवट उम्र 34 साल निवासी शाहगंज से 18 क्वाटर देशी शराब के जप्त की है। थाना बिलकिसगंज सीहोर अंतर्गत नीबू खेड़ा रोड़ रत्न खेड़ी जोड़ के सामने आरोपी भावसिंह बारेला पिता हुस्निया बारेला उम्र 40 साल निवासी सालीखेड़ा से पुलिस ने 18 क्वाटर देशी शराब के जप्त की है। पुलिस ने अन्य स्थानोें सेे भी अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।