
सीहोेर। आगामी नगरीय निकाय के चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मतदान दलों को मतदान सामग्री लेने से लेकर मतदान संपन्न कराने तक सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी दी जा रही है। साथ ही कठिनाईयां आने पर क्या किया जाए, ताकि बिना किसी अवरोध के मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके, इसके बारे में भी मतदान दलों को जानकारी दी जा रही है।
अधिकारियों ने किया मतदान केन्द्रों निरीक्षण-
नगरीय निकाय के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा सभी चुनावी गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर सभी अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा केन्द्र की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया जा रहा है। अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचने के मार्ग, भवन की स्थिति, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्था को देखा और जिन मतदान केन्द्रों पर आवश्यक हो, वहां मतदान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए कहा।
चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान-
त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव के दौरान मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने तथा मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर परिषद कोठरी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में मतदान आपका हक, निर्भीक होकर मतदान करे आदि नारे फ्लेक्स एवं पोस्टर पर लिखकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा मताधिकार का उपयोग कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया।