सीहोर जिले के नायाब तहसीलदारों के तबादले, जयपाल सिंह उइके रेहटी में पदस्थ

सीहोर जिले के नायाब तहसीलदारों के तबादले, जयपाल सिंह उइके रेहटी में पदस्थ

सीहोेर। सीहोर में जिला प्रशासन द्वारा नायाब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर जिला सीहोर द्वारा आदेश जारी किया गया है। इसमें नायाब तहसील जावर में पदस्थ जयपाल सिंह उइके को रेहटी नायाब तहसीलदार पदस्थ किया गया है। इसी प्रकार शैफाली जैन को इछावर से सीहोर, शेखर चौधरी को रेहटी से जावर, अंकिता वाजपेयी को सीहोर से आष्टा, अजय झा को बुदनी से नसरूल्लागंज, आकाश महंत को नसरूल्लागंज से बुदनी, ज्योति पटेल को नगर सीहोर से श्यामपुर, पूर्णिमा शर्मा को श्यामपुर से नगर सीहोेर और डॉ अमित सिंह नायब तहसीलदार को नजूल सीहोर में यथावत रखा गया है। यहां बता देें कि त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव से पहले कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नायब तहसीलदारों के तबादला आदेेश जारी किए थे। आचार संहिता हटते ही सभी को फिर सेे यथावत कर दिया गया है।

Exit mobile version