दो गाड़ियां आमने-सामनेे टकराई, 8 घायल

दो गाड़ियां आमने-सामनेे टकराई, 8 घायल

रेहटी। रेहटी तहसील के ग्राम बोेरी और सेमरी के बीच में दो गाड़ियां आमने-सामने टकरा गई। इनमेें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये लोग सोमवती अमावस्या पर नर्मदा तट आंवलीघाट पर स्नान करने के बाद भोपाल की तरफ जा रहे थेे, तभी बोरी-सेमरी के बीच में यह घटना घटित हो गई। घटना की सूचना पर रेहटी पुलिस थाना की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया। रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ. मेहरबान सिंह ने बताया कि 7 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था। यहां पर इनका उपचार करने के बाद इन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। इनकेे साथ एक बच्ची भी थी, जिसे मामूली चोंट आई है। एक-दो लोगों को फैक्चर भी हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी लोग भोेपाल केे निवासी थे। हालांकि दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। रेहटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version