
रेहटी। जाकोे राखे साईयां मार सकेे न कोय… यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक 11 साल की बेटी नर्मदा नदी में डूब गई, लेकिन उसे समय से अस्पताल पहुंचा दिया गया और वह बच गई। दरअसल 17 मई को खंडवा का एक परिवार आंवलीघाट स्थित नर्मदा नदी में स्नान के लिए आया था। स्नान के दौरान दंपत्ति की 11 साल की बेटी नहाते हुए गहरे पानी में चली गई। सजगता के कारण उसे डूबने से तो बचा लिया गया, लेकिन वह बेहोश हो गई। उसे गंभीर अवस्था में रेहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, लेकिन यहां से उसे होशंगाबाद के लिए रैफर कर दिया गया, तभी परिजनोें ने रेहटी स्थित बिजासन अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां पर डॉक्टर एके नायर एवं उनकी टीम ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर एके नायर ने बताया कि जिस स्थिति में बच्ची को यहां पर लाया गया था, उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन हमारी टीम ने उसे नया जीवन दिया।