
सीहोर। गर्मी के कारण सीहोर नगर में जलसंकट भी गहराने लगा है। इसके कारण शहर के कई क्षेत्रों में चार-चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी है। इधर लोगों के ट्यूबवेल भी सूख गए हैं, इसके कारण घरों में लोग पानी को तरस रहे हैं। नगर परिषद द्वारा दो दिनों के अंतराल से पानी देने की व्यवस्था बनाई गई है, लेकिन स्थिति यह है कि शहर के चाणक्यपुरी, अवधपुरी सहित कई इलाकों में चार-चार दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है।
लोग घरों में डलवा रहे हैं पानी के टैंकर-
गर्मी के कारण पानी के संकट से जूझ रहे लोगों को अपने घरों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। इसके कारण लोगों पर दोहरी मार भी पड़ रही है। वे जहां बढ़ती महंगाई के कारण परेशान हैं तो वहीं अब उन्हें अन्य खर्चे भी करने पड़ रहे हैं। पेयजल के लिए लोगों को पानी की बॉटलें घरों में भी बुलवानी पड़ रही है। ये भी लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। चाणक्यपुरी निवासी इंदरसिंह राजपूत का कहना है कि उनके घरों में चार दिनों से पानी नहीं आया है। इसके कारण परेशानियां हो रही हैं। उनके घर पर बोर लगा है, लेकिन गर्मी के कारण उसमें पानी नहीं है। इसी तरह बबीता शर्मा का कहना है कि उनके घर में भी चार दिनों से पानी नहीं आया है।
ये हैं प्रमुख जल स्त्रोत-
– जमोनिया तालाब
– पार्वती नदी
– काहिरी बैराज,
– भगवानपुरा डेम
– 55 के करीब नगर परिषद के ट्यूबवेल
इनका कहना है-
नगर में दो दिनों के अंतराल से पानी देने की व्यवस्था बनाई गई है। इसके कारण शहरवासियों को थोड़ी असुविधाएं हो रही हैं। गर्मी के कारण जल स्तर काफी नीचे चला गया है। इसी तरह भगवानपुरा, पार्वती नदी एवं जमोनिया जलाशय में भी पानी का स्तर घट गया है। इसके कारण दो दिनों में पानी की सप्लाई की जाएगी।
– विजय कोली, प्रभारी, जल प्रदाय शाखा, नगर परिषद, सीहोर