जब डॉक्टर्स-डे पर मनाई दोहरी खुशी…

जब डॉक्टर्स-डे पर मनाई दोहरी खुशी...

रेहटी। एक जुलाई को डॉक्टर्स-डे मनाया जाता है। यदि डॉक्टर्स-डे पर किसी डॉक्टर का जन्मदिन हो तोे उनके लिए यह दोहरी खुशी का मौका होता है। ऐसा ही कुछ दोहरी खुशी का मौका रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ यहां के प्रभारी डॉ. मेहरबान सिंह के लिए भी आया। एक जुलाई को जहां डॉक्टर्स-डे था तोे वहीं डॉ. मेहरबान सिंह का जन्मदिन भी था। इस दोहरी खुशी को मनानेे का बीड़ा भी उठाया तोे वेे पत्रकार थेे। रेहटी नगर के पत्रकारों ने रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जहां डॉ. मेहरबान सिंह सहित अन्य डॉक्टरोें कोे शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया तोे वहीं डॉक्टर मेहरबान सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से केक काटकर मनाया। इस दोहरी खुशी को पाकर डॉ. मेहरबान सिंह ने भी सभी का आत्मीयता केे साथ धन्यवाद प्रेषित किया तोे वहीं वे इस आयोजन से अभिभूत भी हुए। यहां बता दें कि डॉ. मेहरबान सिंह रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की रीढ़ माने जातेे हैं। उनके कार्यकाल में रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छवि बेहतर हुई है। उन्होंने कोरोेनाकाल में भी दिन-रात यहां पर काम किया एवं कई लोगों कोे नई जिंदगियां दीं। कई मौकोें पर उन्होेंने अकेेले ही यहां पर किला लड़ाया। उनके कार्यकाल में रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की छवि एक खराब अस्पताल से बेहतर अस्पताल की हुई है। डॉक्टरों को सम्मानित करने वालोें में रेहटी केे वरिष्ठ पत्रकार कमलेश्वरदास वैष्णव, मुकेश मेहता, बलराम सिसौैदिया सहित अन्य पत्रकार थे।

Exit mobile version