विश्व बैंक की सहायता से सीहोर विधानसभा क्षेत्र में 331 लाख की लागत से बनेंगी 6 सडकें, अनेक गांवों की होगी दूरी कम

विधायक सुदेश राय की पहल रंग लाई, दी विकास की सौगातें

सीहोर। विधायक सुदेश राय की पहल से सीहोर विधानसभा क्षेेत्र में विश्व बैंक की सहायता से 6 सड़कों का निर्माण होगा। इससे जहां कई गांवों की दूरियां कम होंगी, वहीं व्यापारिक दृष्टि से भी जिले को मजबूती मिलेगी। इसकी पहल विधायक सुदेश राय द्वारा की गई है, ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानियां न हों औैर वे कम दूरी करके जिला मुख्यालय तक पहुंचे। फिलहाल इसकी सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जल्द ही अन्य औपचारिकताएं पूरी करके काम शुरू कराया जाएगा।
मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक वायके सक्सेना ने बताया कि बासिंया से बरनावदा लागत 35 लाख, अहमदपुर, बरखेडा हसन से फंदा लागत 65 लाख, बरखेड़ा दौराहा से चौकी लागत 37 लाख, खाईखेड़ा छतरी रोड से रामजाखेड़ी लागत 82 लाख, चरनाल रोड से मोतीपुरा कलां तक लागत 74 लाख और सीहोर श्यामपुर रोड से मानपुरा तक लागत 36 लाख की सड़कों को स्वीकृत हुई हैं। बताया गया है कि कुल 6 सडकों की लागत 331 लाख और लंबाई लगभग 10 किमी है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति के लिए विधायक सुदेश राय ने काफी सक्रियता दिखाई थी और अब विधानसभा क्षेत्र में विश्व बैंक की सहायता से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।

Exit mobile version