सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए लगाई कार्यशाला, 431 शिकायतों का हुआ निराकरण

सीहोर। सीएम हेल्पलाइन पर हो रही शिकायतों के निराकरण के लिए कवायद लगातार जारी है। इसके लिए लगातार कार्यशाला लगाकर प्रकरणों का निपटारा किया जा रहा है। गुरूवार को भी कई तहसीलदारों सहित सीएम हेल्पलाइन देख रहे अमले को जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शिकायतकर्ताओं को भी बुलाकर उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया। इस दौरान लगभ्सग 431 शिकायतों का निराकरण किया गया। ये शिकायत पंचायत विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों की है।
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यशाला आयोजित कर शिकायतों के निराकरण में आ रहे गतिरोध को दूर करने तथा संबंधित अधिकारी को शिकायत के संतुष्टि पूर्वक निराकण के लिए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। विगत कुछ दिनों से आयोजित होने वाली सीएम हेल्पलाइन कार्यशाला के सार्थक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण दुत गति से हो रहा है। अब सीहोर जिला सीएम हेल्प लाइन के निराकरण में प्रदेश में पॉचवें पायदान पर आ गया है। सीएम हेल्प लाइन की नोडल अधिकारी श्रीमती ममता पाण्डे ने जानकारी दी कि आज आयोजित सीएम हेल्पलाइन कार्यालय में कुल 431 शिकायतों का निराकरण किया गया। जिसमें पंचायत विभाग द्वारा 86 शिकायतें, राजस्व विभाग द्वारा 129 शिकायत, ओबीसी कल्याण विभाग द्वारा 28 शिकायत , खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 28 शिकायत, नगर पालिका परिषद द्वारा 26 शिकायत, संस्थागत वित्त द्वारा 23 शिकायतें, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा 19 शिकायतों का निराकण किया गया। इसी प्रकार जिला अस्पताल द्वारा 19 शिकायते, ऊर्जा विभाग द्वारा 18 शिकायते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 14 शिकायतें, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 शिकायतें, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 7 शिकायतें, स्कूल शिक्षा द्वारा 5 शिकायतें, किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा 4 शिकायत , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा 14 शिकायतें, ऊर्जा विभाग द्वारा 18 शिकायत तथा जल संसाधन विभाग द्वारा आज 8 शिकायतों का निराकरण किया गया।