युवा परमार क्षत्रिय महासभा ने राजा भोज को किया याद, आस्था और उत्साह के साथ किया गया आयोजन

युवा परमार क्षत्रिय महासभा ने राजा भोज को किया याद, आस्था और उत्साह के साथ किया गया आयोजन

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी युवा परमार क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर के प्राचीन जगदीश मंदिर परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राजा भोज को भी याद किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज के युवाओं के साथ परमार समाज के वरिष्ठजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत देवी सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई और कार्यक्रम में समाज में चल रही मृत्यु भोज, खचीर्ली शादी जैसी कुरूतियों को हम सबको आगे आकर समाप्त करना होगा और इसके लिए युवाओं को भी आगे आना होगा अब युवा ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के विष्णु परमार ने बताया कि मंदिर परिसर में बसंत पंचमी का आयोजन किया जाता है, लेकिन लंबे समय से कोरोना संक्रमण के कारण कोई भव्य आयोजन नहीं किया जा रहा है, लेकिन शनिवार को युवा परमार क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवाजन शामिल थे। कार्यक्रम में बलराज परमार, योगेश, दीप सिंह, कपिल, वीरेन्द्र, राकेश, गुलाब सिंह, गजराज सिंह, मनोज पटेल, भोजराज, विजय परमार, गब्बर परमार, विक्रम परमार, राकेश परमार, महेन्द्र पटेल, वीर सिंह आदि शामिल थे।

Exit mobile version