भले हार गया KKR, लेकिन छा गए सुनील नारायण, ऐसा काम करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

नई दिल्ली
 कोलकाता नाइट राइडर्स भले ही शनिवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों आईपीएल 2022 का 53वां मैच हार गया हो, लेकिन उनके ऑलराउंडर सुनील नारायण एक खास उपल्बिध हासिल कर छा गए हैं। पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में केकेआर को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जब केकेआर के लगातार विकेट गिर रहे थे तो सुनील ने कुछ शानदार शाॅट खेल मनोरंजन करवाया। उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे।

सुनील नारायण ने इस पारी के साथ अपने आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट भी लिया। उन्होंने 1 विकेट लेकर अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ वह अब आईपीएल में 1000 से अधिक रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सुनील के नाम अब 83 पारियों में 1003 रन दर्ज हो चुके हैं। साथ ही 144 पारियों में 151 विकेट दर्ज हैं।