सीहोर की कावेरी और उसकी सहयोगी ने मध्यप्रदेश को दिलाया गोल्ड

सीहोर। 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में किया गया। इस 37वें नेशनल गेम्स में 500 मीटर कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में सीहोर की कावेरी ढीमर और उसकी सहायोगी शिवानी ने मध्यप्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान केरला की टीम ने सिल्वर और उड़ीसा की टीम ने ब्रांज मेडल हासिल किया।
37वें नेशनल गेम्स में गोल्ड लाने वाली कावेरी ढीमर सीहोर जिले के ग्राम मंडी की निवासी है। कावेरी ढीमर ने अक्टूबर 2021 में हिमाचल प्रदेश में हुई 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था और सात स्वर्ण पदक अर्जित किए थे। इसके अलावा भी कावेरी ढीमर ने कैनोइंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण और रजत पदक जीते है। उल्लेखनीय है कि गोवा में 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें कैनोइंग, फुटबॉल, रोल बॉल, गोल्फ, सेपकटकरॉ, स्क्वे मार्शल आर्ट, कलियारापट्टू, पेनकक सहित कुल 43 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 28 राज्यों और 8 केन्द्र शासित प्रदेशो के खिलाड़ी शामिल हुए।