पुरानी रंजिश को लेकर एक दिन पहले ससुर को दी घर जाकर धमकी, दूसरे दिन बेटी को फांसी पर लटका दिया

बेबस पिता ने लगाई न्याय की गुहार

सीहोर। पुरानी रंजिश को लेकर एक दिन पहले ससुर को दामाद ने तीन लोगों के साथ घर पहुंचकर राजीनामा करने की धमकी दी और दूसरे दिन बेटी को फांसी पर लटका दिया। सरकारी अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम रूम के बाहर शुक्रवार को जहांगीरपुरा निवासी बनवारी लाल लोधी ने सीहोर लोधी मोहल्ला गंज शीतला मंदिर वार्ड क्रमांक 15 निवासी दामाद आदित्य लोधी पर बेटी को पुरानी रंजिश और दहेज के लिए घर में फांसी पर लटका देने ओर बेटी काजल की लाश अस्पताल स्थित मुर्दाघर में छोड़कर भागने का आरोप लगाया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जहांगीरपुरा निवासी बनवारी लाल लोधी ने बताया कि 6 फरवरी वर्ष 2023 को बड़े ही धूमधाम से ग्रेजुएट बेटी काजल का विवाह गंज लोधी मोहल्ला में रहने वाले हरिसिंह लोधी के पुत्र आदित्य लोधी से कराया था। बेटी दामाद को हर संभव उपहार में गृहस्थी का सामान दिया था। इसके बावजूद बेटी को दस लाख रूपए नगद और दहेज के लिए आदित्य लोधी परेशान कर रहा था। बेटी के साथ मारपीट भी की गई थी। हरिसिंह लोधी के परिवाजनों से ही विवाद का पुराना मामला कोर्ट में चल रहा है, जिसके राजीनामा को लेकर भी बेटी काजल पर दबाव बनाया जा रहा था। बीते दिनों काजल जब घर आई थी तो उसकी पीठ पर बेल्ट से मारे जाने के निशान देखे गए थे। काजल ने अपनी मम्मी सुनीता लोधी को मारपीट के बारे में बताया था, लेकिन सामाजिक रीवाजों को मानते हुए इसके बाद भी उसको समझा बूझकर वापस ससुराल भेज दिया था, लेकिन अब यह बड़ी घटना सामने आई है। पीड़ित पिता बनवारी लाल लोधी ने बताया कि बुधवार रात को दामाद आदित्य और नीरज सहित एक अन्य व्यक्ति ने पुराने मामले में राजीनामा करने के लिए घर पहुंचकर विवाद किया था। नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, जिसके बाद गुरूवार दोपहर में हरिसिंह लोधी का फोन आया कि आपकी बेटी काजल ने फांसी लगा ली है। अस्पताल आ जाओ हम अस्पताल पहुंच गए। यहां पर काजल के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। आदित्य लोधी और उसके पिता हरि सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं दी और पड़ोसियों को भी नहीं बताया। हमें भी जानकारी नहीं दी। सीधे वह लोग काजल के शव को अस्पताल लेकर पहुंचे, जिससे यह संदेह हो रहा है कि उसको जानबूझकर फांसी पर लटका दिया गया था और इस हत्या को आत्महत्या का प्रकरण साबित करने की कोशिश की जा रही है। मृतिका काजल के पिता बनवारी लाल लोधी ने दामाद आदित्य लोधी और उसके पिता हरि सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।