नई दिल्ली
आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने 'करो या मरो' मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना (71), शेफाली वर्मा (53) और मिताली राज (68) ने अर्धशतक जड़े, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए इस्माइल और क्लास को 2-2 विकेट मिले। मिताली राज ने 68 रनों की इस शानदार पारी के साथ महिला वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मिताली राज महिला वर्ल्ड कप में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं है। मितली के नाम अब वुमेंस वर्ल्ड कप में 1321 रन हो गए हैं, वह न्यूजीलैंड की डेबी हॉकले से पीछे हैं जिनके नाम वर्ल्ड कप में 1501 रन दर्ज हैं।
1501 – डेबी हॉकले
1321* – मिताली राज
1299 – जेनेट ब्रिटिन
1231 – शेर्लोट एडवर्ड्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज तर्रार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 15 ओवर में 91 रन जोड़े। तालमेल की कमीं के कराण शेफाली रन आउट हुई और भारत को पहला झटका लगा, इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं यस्तिका भाटिया सस्ते में पवेलियन लौटीं। बैक टू बैक दो झटके लगने के बाद मंधाना को कप्तान मिताली राज का साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। अंत में हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की शानदार पारी खेल टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।