रोहित शर्मा ने मैच के बाद इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे, खराब प्रदर्शन के बावजूद दिया था मौका

 नई दिल्ली
 
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शनिवार रात वेस्टइंडीज को चौथे टी20 में 59 रनों से मात देकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के हीरे आवेश खान रहे जिन्होंने चार ओवर के कोटे में महज 17 रन खर्च कर दो बड़े विकेट लिए। आवेश को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा इस गेंदबाज की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। हिटमैन ने कहा कि किसी के भी एक दो मैच बुरे जा सकते हैं, मगर हम आवेश के टैलेंट को समझते हैं।
 

बता दें, इस मुकाबले से पहले आवेश खान का विंडीज के खिलाफ प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। दूसरे टी20 में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2.2 ओवर में 31 रन लुटाए और आखिरी ओवर में वह टीम इंडिया की हार का कारण बने थे, वहीं तीसरे टी20 में आवेश और अधिक महंगे साबित हुए और उन्होंने 15.70 की इकॉन्मी से 3 ओवर में 47 रन खर्च किए। इस खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित ने आवेश पर भरोसा जताते हुए चौथे टी20 में भी मौका दिया।