77 रनों की पारी के बावजूद सैमसन की बल्लेबाजी से दुखी हुए अजय जडेजा

नई दिल्ली
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में रुतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने के कारण संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला। टास के वक्त जैसे ही कप्तान हार्दिक पांड्या ने संजू के खेलने की बात कही पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। उन्हें इशान किशन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला। संजू ने अपनी बल्लेबाजी से अपने कप्तान को निराश नहीं किया और शानदार 77 रनों की पारी खेली। ये टी20 में उनके करियर की बेस्ट पारी के अलावा उनका पहला अर्धशतक था। उन्होंने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 176 रनों की रिकार्ड साझेदारी भी की। उन दोनों की साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लेकिन उनकी इस पारी के बाद भी पूर्व क्रिकेटर और कामेंटेटर अजय जडेजा खुश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि "सैमसन को भी सेंचुरी पूरी करनी चाहिए थी। जडेजा ने कहा कि मैं और ग्रीम स्वान आपके बड़े फैन हैं लेकिन आपके शतक न पूरा करने से हम बेहद दुखी हुए। मुझे लगता है कि आप भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे।" सैमसन ने जडेजा की बातों पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि "वह आगे खुद को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि धन्यवाद अजय भाई मैं आगे के मैचों में ज्यादा स्कोर करने की कोशिश करूंगा।"  दीपक हुड्डा ने सैमसन की इस पारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह उनके लिए खुश हैं। दोनों अंडर-19 में साथ खेले थे। इस मैच में हुड्डा ने भी 104 रनों की शानदार पारी खेली। अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलना है जहां टीम मैनेजमेंट के सामने बड़ी चुनौती होगी कि किसे अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाए और किसे बाहर रखा जाए। 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी।