उमेश यादव के लिए खतरा बने आवेश खान, दोनों के बीच एक ही विकेट का फासला

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की पर्पल कैप किसके सिर सजेगी इसका फैसला तो टूर्नामेंट के अंत में होगा, लेकिन हर मैच के साथ यह रेस रोमांचक होती जा रही है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 12वां मैच सोमवार को मुंबई के डीवाइ पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी में खेला गया, जिसे लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 12 रनों से अपने नाम किया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स के जीत के हीरो रहे आवेश खान, जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट झटके।

आवेश को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। आवेश ने इस मैच में केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, निकोलस पूरन और अब्दुल समद के अहम विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने पर्पल कैप की दौड़ में लंबी छलांग भी लगाई। उमेश यादव हालांकि आठ विकेट के साथ अभी भी टॉप पर बरकरार हैं, लेकिन आवेश अब उनसे महज एक विकेट ही पीछे हैं। आवेश के खाते में इस मैच के बाद कुल सात विकेट हो गए हैं, वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के राहुल चाहर पहुंच गए हैं, जिनके खाते में कुल छह विकेट हैं। इसके बाद पांच गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक पांच-पांच विकेट लिए हैं। 

Exit mobile version