नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्ताब बाबर आजम को मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है, लेकिन एक गेंदबाज के आगे वह काफी मजबूर नजर आते हैं और उनकी यह कमी अब जगजाहिर हो चुकी है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे बाबर आजम टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल चार बार राशिद खान का शिकार बन चुके हैं। 30 जनवरी को कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच में भी बाबर की यह कमी एक बार फिर सबके सामने आई। लाहौर कलंदर्स ने करीबी मुकाबले में कराची किंग्स को छह विकेट से हराया। मौजूदा पीएसएल में यह कराची किंग्स की लगातार तीसरी हार भी है। कप्तान बाबर 33 गेंद पर 41 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। बाबर राशिद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद की लाइन और लेंथ को पढ़ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए। टी20 क्रिकेट की बात करें तो राशिद अभी तक चार बार बाबर आजम को आउट कर चुके हैं, वहीं बाबर ने राशिद की 41 गेंद पर 54 ही रन बनाए हैं।
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि बाबर आजम इस अफगानी गेंदबाज के सामने खुलकर नहीं खेल पाते हैं। पीएसएल की बात करें तो मुल्तान सुल्तान्स दोनों ही मैच जीतकर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि इस्लामाबाद युनाइटेड एक मैच बड़े अंतर से जीतकर शानदार नेट रनरेट के आधार पर दूसरे पायदान पर है। तीसरे नंबर पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स है। कराची किंग्स लगातार तीन मैच हारकर प्वॉइंट टेबल में आखिरी नंबर पर है।