सीहोर। शहर के चर्च ग्राउंड स्थित युवा कल्याण खेल कूद विभाग के हाल में जारी तीन दिवसीय एससी बोस कप प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को किया जाएगा। इस मौके पर अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बैड मिन्टन एसोसिएशन के सचिव योगेश राठी और उपाध्यक्ष वीरु वर्मा ने बताया कि चर्च ग्राउंड स्थित युवा कल्याण खेल कूद विभाग के हाल में जारी तीन दिवसीय एससी बोस कप प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरोना काल के बाद उक्त प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में अंडर-14 में 16 खिलाड़ी, अंडर-19 में 32 और सीनियर वर्ग में 32 खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। शनिवार को प्रतियोगिता के दौरान उत्साहवर्धन करने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वरिष्ठ, वरुण शर्मा आदि शामिल थे। इस मौके पर प्रतियोगिता में खेले मुकाबले में अंडर-19 में सीहोर के यश और ग्वालियर के केपी सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंडर-14 वर्ग में अंशु और साहिल वर्मा ने खेल का प्रदर्शन कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा।