नई दिल्ली
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टी20 मैच में जेसन राय को दूसरी पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया। जेसन राय को आउट करते हुए भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। भुवी ने इस मैच में 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें एक ओवर मेडन भी था। भारत को इस मैच में 49 रन से जीत मिली और टीम ने सीरीज भी अपने नाम किया। भुवी को 'प्लेयर आफ द मैच' चुना गया।
T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बन गए। उन्होंने अब तक पहले ओवर में कुल 13 विकेट लेकर डेविड विले का रिकार्ड तोड़ दिया जिनके नाम पर पहले ओवर में 12 विकेट दर्ज है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर 11 विकेट के साथ एंजेलो मैथ्यूज मौजूद हैं।
T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 5 गेंदबाज-
14 – भुवनेश्वर कुमार
13 – डेविड विले
11 – एंजेलो मैथ्यूज
9 – टिम साउथी
9 – डेल स्टेन
भारत के लिए भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट भुवी के नाम
भुवनेश्वर कुमार भारत की तरफ से भी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं। इसके बाद आर अश्विन और फिर आशीष नेहरा हैं। चौथे नंबर पर कई गेंदबाज संयुक्त रूप से मौजूद हैं।
भारत की तरफ से T20I में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 7 गेंदबाज
14 – भुवनेश्वर कुमार
4 – आर अश्विन
3 – आशीष नेहरा
2 – इरफान पठान
2 – दीपक चाहर
2 – जहीर खान
2 – आरपी सिंह