भोपाल
बीयू परिसर में खेले गए मुकाबले में बीयू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बीयू की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। इसमें निखिल ने 43 (45), अभिषेक परमार ने 37(22), यश जानघिर ने 23(29) रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीहोर की टीम 20.3 ओवरों में 93 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। बीयू ने यह मुकाबला 107 रनों से जीत लिया। बीयू के अभिषेक परमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 22 बॉल में 37 बनाए और उन्होंने कुल 4 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। मुख्य अतिथि रजिस्ट्रार आईके मंसूरी कुल सचिव बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर आयोजक सचिव रविन्द्र कोसिक संचालक आलोक मिश्र, अनिल तबर, मुकेश शर्मा, विकास तिवारी उपस्थित थे।