कप्तान स्टीव स्मिथ ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि; स्टीव वॉ को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली
इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट मैच के रूप में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहली पारी में नौ विकेट पर 473 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहली इनिंग में 201 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 93 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। स्मिथ जेम्स एंडरसन का शिकार बने। लेकिन इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंच गए हैं। स्मिथ के बतौर कप्तान अब 3752 रन हो गए हैं और वह इस मामले में स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं। स्मिथ ने ये रन बतौर कप्तान 35 टेस्ट मैचों में बनाए हैं। स्टीव वॉ के बतौर टेस्ट कप्तान 3714 रन थे। स्टीव स्मिथ की नजरें अब दूसरी पारी में माइकल क्लार्क के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी, जिनके नाम बतौर टेस्ट कप्तान 3946 रन दर्ज है और वह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में एलन बॉर्डर 6623 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। उनके बाद रिकी पोंटिंग के 6542 रन हैं। वहीं, ग्रेग चैपल लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जिनके नाम 4209 रन दर्ज है।

स्मिथ अगर दूसरी पारी में शतक लगाते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 28 शतकों की बराबरी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के टेस्ट क्रिकेट में अब 7600 रन हो गए हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के आठवें ​क्रिकेट बन गए हैं। स्मिथ अब 79 टेस्ट मैचों में 7,645 रन हो गए हैं।