नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए आज शाम को एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। भारत अब तक चार बार 2000, 2008, 2012 और 2018 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमा चुका है और उसकी कोशिश अब रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर लगी है। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से रौंद कर लगातार चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और ऐसे फाइनल में कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस बीच, खिताबी मुकाबले से पहले कप्तान यश धुल ने टीम का हौसला बढ़ाया है। धुल ने कहा कि इस टीम में कोई भी खिलाड़ी स्टार नहीं है और एकजुटता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
धुल ने फाइनल मुकाबले से पूर्व आईसीसी के साथ बातचीत में कहा, 'टीम में कोई एक स्टार नहीं है। जब हम एकजुट होकर खेलेंगे तभी जीत पाएंगे। अभी तक टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारा ध्यान मैच दर मैच रहता है। किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से टीम अच्छा नहीं कर सकती। पूरी टीम अच्छा करेगी तो हमारा विनिंग पर्सेंटेज भी बढ़ेगा। इससे टीम में सभी खिलाड़ियों का अच्छा योगदान हो पाता है।'
इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल को लेकर कप्तान धुल ने कहा, ' शुरुआत में थोड़ा दबाव था, लेकिन भारत से बहुत उम्मीद हैं। हमने एक समय पर एक मैच ही अपना ध्यान लगाया। अब हम जबकि फाइनल में हैं तो हमारा पूरा ध्यान इसी मुकाबले पर है। इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और उन्होंने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। यह एक अच्छा मैच होगा। लेकिन हम अपना नॉर्मल गेम खेलेंगे और मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देंगे।'