रोमांचक मैच में क्रिसेंट वारियर्स ने रायल स्टार को हराया, स्कोर बराबर होने पर सुपरओवर से हुआ रिजल्ट का फैसला

रोमांचक मैच में क्रिसेंट वारियर्स ने रायल स्टार को हराया, स्कोर बराबर होने पर सुपरओवर से हुआ रिजल्ट का फैसला

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर जारी क्रिकेट स्पर्धा में खेले गए एक मुकाबले में क्रिसेंट वारियर्स ने रायल स्टार को हरा दिया। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहने के बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का फैसला हुआ। सुपर ओवर में रायल स्टार ने पहले खेलते हुए तीन रन बनाए थे, जवाब में सचिन कीर ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका मारकर क्रिसेंट वारियर्स को पांच गेंद शेष रहते ही विजय श्री प्रदान कराई।
रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में क्रिसेंट वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए थे। इसमें आशीष शर्मा ने 54 रन, सुनील जलोदिया ने 49 रन और इरफान ने 23 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रायल स्टार की ओर से योगेन्द्र, राहुल, कान्हा और मोनू ने एक-एक विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल स्टार की टीम को अंतिम ओवर में आठ रन चाहिए थे। लेकिन दोनों ही टीमों का स्कोर बराबरी पर रहने के बाद फैसला सुपर ओवर तक पहुंचा। सुपर ओवर में विजय लक्ष्य को क्रिसेंट वारियार्स के सचिन ने पहली गेंद पर चौका मारकर हासिल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच में सीहोर जूनियर ने आजम फैंस क्लब को 149 रन के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीहोर जूनियर की टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज आदर्श राय की मात्र 58 गेंद पर 102 रन की आतिशी शतकीय पारी के अलावा राज राय की 76 रन और मयंक जैन की 12 रन की बदौलत 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में चुनौती का पीछा करने उतरी आजम फैंस क्लब की पूरी टीम 13 ओवर में 73 रन पर ढेर हो गई। इसमें 17 रन अस्सु और 10 रन जुबेर ने बनाए थे।
सोमवार को होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को सुबह पहला मैच महाकाल इलेवन-टेनिस इलेवन और दूसरा मैच डीसीए अकादमी-यंग स्टार के मध्य खेला जाएगा।

Exit mobile version