नई दिल्ली
क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2022 का आगाज आज गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होगा। सीएसके की कप्तानी इस बार रविंद्र जडेजा के हाथों में होगी, वहीं केकेआर ने नीलामी में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर नया कप्तान नियुक्त किया है। सीएसके बनाम केकेआर मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है और यह मैदान बल्लेबाजों को खूब पसंद आता है। अधिकतर समय यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। आइए सीएसके बनाम केकेआर मुकाबले से पहले वानखेड़े पिच का क्या मिजाज है इस पर एक नजर डालते हैं –
CSK vs KKR वानखेड़े पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी रही है। ट्रैक पर एक समान उछाल है, और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए काम को और भी आसान बना देती है। बड़े पैमाने पर ओस का असर होगा और दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी। सुपर-फास्ट आउटफील्ड की वजह से हमेशा इस मैदान पर हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिलता है। वानखेड़े स्टेडियम में एक टीम द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है। आरसीबी ने 2015 में मुंबई के खिलाफ 235 रन बनाए थे। वहीं न्यूनतम स्कोर केकेआर का रहा है जब वह मुंबई के सामने 67 रनों पर ढेर हो गई थी। वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का औसत स्कोर 167 का रहा है। वहीं चेज करने वाली टीम 50 प्रतिशत से अधिक मैच जीती है। ऐसे में जो टीम आज टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी ही करना चाहेगी।