चोट के कारण दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर

मोहम्मद शमी अब तक कोरोना से रिकवर नहीं कर पाए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बैक इंजरी के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।वहीं, हार्दिक पांड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए पहले ही आराम दिया गया था। हालांकि, तब उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई थी। ऐसे में बीसीसीआई ने एक साथ दोनों के रिप्लेसमेंट का एलान किया। हार्दिक की जगह ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है। वहीं, दीपक हुड्डा की जगह बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टीम में एंट्री हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार भी टीम में नहीं होंगे।