37 साल की उम्र में भी नहीं टूटने दिया दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी का सपना

 नई दिल्ली
 
जिस उम्र में खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने लगते हैं उस उम्र में जाकर भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी की है। अपने इस स्पेशल कमबैक से इस खिलाड़ी ने एक बार फिर दुनिया को बताया है कि उम्र से सिर्फ एक नंबर है, अगर आपको कोई चीज हासिल करनी है तो उम्र आपके आड़े नहीं आती। कार्तिक के लिए यह साल बेहत खास रहा है। लगातार अपनी परफॉर्मेंस पर काम कर रहे कार्तिक आईपीएल 2022 में चमके और इस रंगारंग लीग में धमाल मचाने के बाद उनका चयन टीम इंडिया में हुआ। 2019 के बाद भारत की नीली जर्सी में वापसी करने के बाद कार्तिक ने कहा कि मैं तीन साल से बाहर बैठ कर देख रहा था। उनके पेट में एक वापसी करने की एक आग थी जिसने उन्हें शांत नहीं बैठने दिया।

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में कार्तिक ने कहा "करीब तीन साल से मैं बाहर से देख रहा था। मैं यह महसूस कर रहा था कि इस टीम का हिस्सा होना कितना खास है। मैं टीम इंडिया में वापसी करके बहुत खुश हूं। इस शानदार टीम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं और यहां हर पल का आनंद ले रहा हूं। टीम में वापसी के लिए पेट में एक आग थी, कि मैं दोबारा राष्ट्रीय रंग में दिखूं और भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं यह कुछ ऐसा है, जिसका मैं रोज सपना देखता था और इसी चीज ने मुझे बीते एक दशक से जुनून से भरपूर रखा है।"

 कार्तिक ने आईपीएल 2022 में 183.33 के स्ट्राइकरेट से 16 मैचों में 330 रन बनाए थे। टीम इंडिया में वापसी करने के बाद कार्तिक को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है, मगर दूसरे टी20 में उन्होंने 21 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी। सीरीज के दो और मैच बाकी है, कार्तिक इन दोनों मौकों को अपने हाथों से जाने नहीं देंगे।