संकल्प खेल महोत्सव अंतर्गत बैडमिन्टन प्रतियोगिता में रोमांचक फाइनल में दिनेश राठौर ने दीपक गौर को 11-9 से हराया

सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी जोड़ स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के तत्वाधान में जारी संकल्प खेल महोत्सव अंतर्गत बुधवार को हुई ब्लाक स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी शामिल हुई थे, इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनेश राठौर और दीपक गौर के मध्य खेला गया। इसमें दिनेश राठौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी दीपक गौर को रोमांचक मुकाबले में 11-9 से हराया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद इछावर के सीएमओ योगेश राठी, जिला खेल अधिकारी अरविन्द कुमार इलियाजर, केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, बैड मिन्टन कोच हिमांशु मुकाती आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किए।
बुधवार को आयोजित बैडमिन्टन प्रतियोगिता में दिनेश राठौर ने शानदार तीन मैच जीत हासिल की थी और प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रोमांचक विजय हासिल की। इससे पहले उन्होंने रोहित को 9-11 से हराया, इसके पश्चात योगेश को भी 9-11 और दिव्यांश को भी 6-11 से हराया था। प्रतियोगिता का सेमीफाइन मुकाबला हिमांशु और दीपक गौर के मध्य खेला गया था। जिसमें दीपक गौर ने हिमांशु को हराया, इधर एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबला योगेश और दिनेश के मध्य खेला गया था जिसमें दिनेश राठौर ने जीत हासिल की थी।  इस मौके पर इछावर नगर परिषद के सीएमओ और बैडमिन्टन एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राठी ने कहा कि अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए, हमारे रास्ते में कई बार रुकावटें आती हैं। हम असफल हो जाते हैं। इससे डर कर कुछ लोग अपना रास्ता बदल देते हैं, तो कुछ उनकी परवाह किए बिना अपने रास्ते पर चलते रहते हैं। ऐसे में मंजिल सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है, जो प्रयास करना बंद नहीं करते हैं। असफलताएं तो रास्ते के वह पड़ाव हैं, जो आगे बढ़ने के लिए सीख देते हैं। खेल में हार-जीत हमें आगे बढ़ने की प्ररेणा देती है।

Exit mobile version