श्रीलंका में आर्थिक संकट, क्रिकेट सीरीज, एशिया कप पर सीधा असर

  कोलंबो

श्रीलंका इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. आर्थिक पतन की कगार पर खड़े श्रीलंका में आम लोग अनाज के दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. यही वजह है कि उनके गुस्से का पारा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है. नाराज जनता पहली बार श्रीलंका की सड़कों पर उतर आई है.

तमाम प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के घर को घेरा, जमकर तोड़-फोड़ की. पुलिस के वाहनों को आग लगा दी थी. 12 अप्रैल को ही सरकार ने 51 अरब डॉलर का विदेशी कर्ज चुका पाने में असमर्थता जताते हुए श्रीलंका को दीवालिया घोषित कर दिया. इसके बाद 9 मई को प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया.

श्रीलंका में Shoot-At-Sight का आदेश

श्रीलंका के ताजा अपडेट यह हैं कि देश में लागू कर्फ्यू को 12 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, रक्षा मंत्रालय ने शूट एट साइट का आदेश जारी कर दिया है. पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे के बेटे ने दावा किया कि उनके पिता देश छोड़कर कहीं नहीं भाग रहे हैं. वह देश में ही रहेंगे.

इन सब चीजों का असर श्रीलंकाई क्रिकेट पर पड़ना स्वाभाविक है. मई के आखिर में ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर आना है. श्रीलंका में लगातार हो रहे बवाल के चलते यह दौरा अधर में लटक सकता है. इसके बाद अगस्त में श्रीलंका की मेजबानी में ही एशिया कप भी होना है. इस टूर्नामेंट पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे पर भी संकट

ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 टी20, 5 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है. दौरे का आगाज 7 जून को श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच 8 जुलाई से खेलना है. इसके बाद श्रीलंका को एशिया कप की मेजबानी करना है. यह टूर्नामेंट 20 से 11 सितंबर तक होना है. एशिया कप का यह 15वां संस्करण आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए 20 ओवर्स के फॉर्मेट में खेला जाना है.

शिफ्ट हो सकता है एशिया कप

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि श्रीलंका में मौजूदा वित्तीय संकट के चलते वहां एशिया कप होना मुश्किल है, जिसके चलते इसे किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. इस पर आखिरी फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को ही लेना है.

टूर्नामेंट में भाग लेंगी 6 टीमें

एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. इसके बाद क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा.

भारत है मौजूदा चैम्पियन

टी20 फॉर्मेट एशिया कप का पिछला संस्करण 2016 में बांग्लादेश में आयोजित किया गया था. एमएस धोनी के नेतृत्व वाले भारत ने बारिश से बाधित मैच में मेजबान बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था. फिर संयुक्त अरब अमीरात में हुए आगामी सीजन में भारतीय टीम फिर से विजयी रही थी, जो 50 ओवरों के प्रारूप में खेला गया था.Live TV