नई दिल्ली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। 2 जून से शुरू हो रहे यह सीरीज बेन स्टोक्स के लिए कप्तान के तौर पर और ब्रेंडन मैकुलम कोच के तौर पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पाट्स न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करने जा रहे हैं अंतिम 11 में उन्हें पहली बार मौका मिला है। 23 साल का यह गेंदबाज इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 70वें खिलाड़ी होंगे। इस टेस्ट में एक बार फिर से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड की वापसी हुई है। दोनों गेंदबाजों को वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन जब से बेन स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली थी तब से उन्होंने संकेट दे दिए थे कि इन दो गेंदबाजों की टीम में वापसी तय है।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी इंग्लैंड
न्यूजीलैंड फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर जहां टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड टीम के लिए यह टेस्ट इसलिए भी खास है क्योंकि टीम नए कप्तान और कोच के साथ उतरी है। 2 जून से 27 जून तक चलने वाले इस सीरीज का पहला टेस्ट लार्ड्स, दूसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रीज और तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड के दो सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन वापसी कर रहे हैं। दोनों आखिरी बार एशेज में उतरे थे जहां टीम को आस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम
जैक क्राली, एलेक्स लीज़, ओली पोप, जो रूट, जोनाथन बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फाक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पाट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्राड, जेम्स एंडरसन।