नई दिल्ली
मेलबर्न के एमसीजी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 182 रन पर आल आउट हो गई, जबकि मेजबान आस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे और और दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की टीम 87.5 ओवर में 267 रन बनाकर आल आउट हो गई और उसे 82 रन की बढ़त मिली। वहीं मैच की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं और ये टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे है। जो रूट 12 रन और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
इंग्लैंड की पारी, चार विकेट गिरे
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट जैक क्राउली के तौर पर खोया जिन्होंने 5 रन बनाए तो वहीं डेविड मलान गोल्डन डक का शिकार हुए। ये दोनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। इंग्लैंड का तीसरा विकेट हसीब हमीद के तौर पर गिरा और उन्होंने 7 रन बनाए जबकि जैक लीच बिना खाता खोले ही बोलैंड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। स्टार्क और बोलैंड को दो-दो विकेट मिले
आस्ट्रेलिया की पारी 267 रन पर सिमटी
पहले दिन के खेल के बाद 61/1 से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया की टीम को दिन का पहला झटका नाइट वाचमैन नाथन लियोन के रूप में लगा जो 10 रन बनाकर ओली राबिन्सन की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, आस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट मार्नस लाबुशाने के रूप में गिरा, जो 1 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच दे बैठे। इंग्लैंड को चौथी सफलता स्टीव स्मिथ के रूप में मिली जो 16 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। मेजबान आस्ट्रेलिया को पांचवां झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा, जो 27 रन बनाकर ओली राबिन्सन की गेंद पर जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई, जब उन्होंने 76 रन के निजी स्कोर पर मार्कस हैरिस को कप्तान जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को भी सफलता आखिरकार मिल ही गई, क्योंकि उन्होंने कैमरोन ग्रीन को 17 रन के स्कोर पर चलता किया और अपनी टीम को सातवीं सफलता दिलाई।
इंग्लैंड की टीम को आठवीं सफलता बेन स्टोक्स ने एलेक्स कैरी को पवेलियन भेजकर दिलाई। कैरी 19 रन बनाकर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। आस्ट्रेलिया को 9वां झटका कप्तान पैट कमिंस के रूप में लगा, जो 32 गेंदों में 21 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर हसीब हमीद के हाथों कैच आउट हो गए। आस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट स्काट बोलैंड के तौर पर गिरा, जो 6 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर जैक क्राउले के हाथों कैच आउट हो गए। मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया की टीम ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी थी और ऐसे में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 185 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान जो रूट ने खेली, जिन्होंने 50 रन बनाए। 35 रन जानी बेयरेस्टो के बल्ले से निकले। इसके अलावा 9 बल्लेबाज मिलकर कुल 100 रन बना सके। आस्ट्रेलिया के लिए 3-3 विकेट पैट कमिंस और नाथन लियोन ने चटकाए, जबकि 2 विकेट मिचेल स्टार्क को और एक-एक विकेट स्काट बोलैंड और कैमरोन ग्रीन को मिला।