इंग्लिश फास्ट बॉलर को सचिन तेंदुलकर को आउट करने पर मिली थी जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। ब्रेसनन ने 31 जनवरी को यह घोषणा की। ब्रेसनन इंग्लैंड की ओर से 23 टेस्ट, 85 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला था। ब्रेसनन को अपने करियर के दौरान एक बार सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। ब्रेसनन ने खुद एक बार इस बात का खुलासा किया था। ब्रेसनन ने एक पोडकास्ट शो में कहा था, 'वह बॉल, वह बॉल शायद लेग स्टंप मिस कर रही थी, और अंपायर रॉड टकर ने उन्हें आउट दे दिया था। वह 80 से ज्यादा रन बनाकर खेल रहे थे (91 रन), वह उस मैच में 100वीं सेंचुरी जड़ सकते थे। हमने सीरीज जीती और नंबर-1 टीम बन गए। मुझे और अंपायर को इसके लिए जान से मारने की धमकी मिली थी। हमें लंबे समय तक इसके लिए जान से मारने की धमकी मिलती रही। मैं कुछ महीने बाद टकर से मिला, तो उन्होंने बताया कि इन धमकियों के चलते उन्हें सिक्योरिटी भी लेनी पड़ी थी।'

यह किस्सा 2011 ओवल टेस्ट का है। सचिन तेंदुलकर उस समय तक 99 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ चुके थे और जिस तरह से वह ओवल में बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि 100वीं सेंचुरी का इंतजार खत्म होने वाला है, लेकिन रॉड टकर के गलत फैसले ने ऐसा होने नहीं दिया और सचिन 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सचिन ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में अपना 100वां इंटरनेशनल शतक लगाया था। 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। ब्रेसनन की बात करें तो वह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे। उनके खाते में 575 टेस्ट, 871 वनडे और 216 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 72, 109 और 24 विकेट लिए हैं।