अगले महीने पीएम मोदी से मिल सकते हैं फीफा प्रमुख इन्फेंटिनो

फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा (FIFA) प्रमुख जियानी इन्फेंटिनो के अगले माह भारत दौरे पर आने की संभावना है। यह बात सोमवार को हुई अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान सामने आई।

जियानी इन्फेंटिनो 11 से 30 अक्तूबर तक भारत में होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप के अंतिम चरण में भारत आ सकते हैं। एआईएफएफ के महासचिव शाजी प्रभाकरन ने बताया कि अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बैठक के दौरान जानकारी दी कि फीफा अध्यक्ष के भारत दौरे पर आने और उनके प्रधानमंत्री से मिलने की संभावना है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर भारतीय फुटबॉल के विकास को लेकर चर्चा कर सकते हैं। 

उम्मीद है कि फीफा अध्यक्ष जब पीएम मोदी से मिलेंगे तो इस दौरान कुछ खास घोषणाएं भी की जा सकती हैं। एआईएफएफ के नए अध्यक्ष चौबे ने दूसरी बार कार्यकारी समिति की बैठक ली।