FIFA U-17 Women’s World Cup: दूसरे मैच में मोरक्को ने भारतको हराया

भारतीय टीम को मेजबान के रूप में पहली बार फीफा विश्वकप में खेलने का मौका मिला। अब भारतीय टीम को अंतिम ग्रुप मैच में 17 अक्टूबर को ब्राजील से खेलना है। मोरक्को अभी क्वार्टर फाइनल की रेस में बनी हुई है। उसके तीन अंक हो गए हैं।मेजबान भारतीय फुटबॉल टीम को शुक्रवार को यहां फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप में मोरक्को के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। लगातार दूसरे मैच में हार के साथ भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गई। इससे पहले ग्रुप ए में मंगलवार को अमेरिका ने 8-0 से पराजित किया था।

पहली बार विश्वकप में खेल रही मोरक्को की ओर से इल मदानी , यस्मीन जोउहिर और चेरिफ जेनेह ने गोल किए। भारतीय टीम को मेजबान के रूप में पहली बार फीफा विश्वकप में खेलने का मौका मिला।अब भारतीय टीम को अंतिम ग्रुप मैच में 17 अक्टूबर  को ब्राजील से खेलना है। मोरक्को अभी क्वार्टर फाइनल की रेस में बनी हुई है।उसके तीन अंक हो गए हैं।

खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका ने शुक्रवार को ग्रुप ए में अपना मैच 1-1 से ड्रॉ खेला। दोनों टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। दोनों टीमों के दो-दो जीत से चार अंक हो गए हैं। मंगलवार को शुरुआती दिन भारत को अमेरिका से 0-8 से हार मिली थी जबकि ब्राजील ने मोरक्को को 1-0 से हराया था। ग्रुप ए में शीर्ष पर कौन रहता है, इसका पता सोमवार को चलेगा जब भारत का सामना ब्राजील से और अमेरिका की भिड़ंत मोरक्को से होगी। ब्राजील और अमेरिका के बीच मुकाबला बराबरी की टक्कर का रहा जिसमें अमेरिका का गेंद पर दबदबा रहा और उसने प्रतिद्वंद्वी गोल में ज्यादा शॉट लगाए। ‘कॉनकाकाफ’ चैंपियन अमेरिका ने 19 शॉट जबकि दक्षिण अमेरिकी चैंपियन ब्राजील ने 15 शॉट लगाए। मैच में दोनों गोल पहले हाफ में चार मिनट के अंतर पर हुए। निकोलट कियोर्पेस ने अमेरिका को 33वें मिनट में बढ़त दिलाई जिसके बाद कैरल 37वें मिनट में ब्राजील को बराबरी पर ले आईं।