खालिद सलमान – समलैंगिकता एक मानसिक विकृति, बच्चों को ऐसे लोगों से बचाएं

कतर में हो रहे फीफा विश्व कप 2022 के ब्रांड एंबेसडर में से एक खालिद सलमान ने कहा है कि समलैंगिकता एक मानसिक विकृति है। उन्होंने जर्मनी की एक पब्लिक ब्रॉडकास्टर के साथ बात करते हुए यह बयान दिया। फीफा विश्व कप से ठीक दो सप्ताह पहले उनके इस बयान ने फिर इस टूर्नामेंट को विवादों में ला दिया है। कतर के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी खालिद सलमान ने कहा कि पुरुषों का समलैंगिक होना हराम है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बच्चे समलैंगिक पुरुषों को देखते हैं तो उन्हें इससे परेशानी है। हालांकि, अब तक खालिद का पूरा इंटरव्यू जारी नहीं हुआ है। यह एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है, जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।

विश्व कप के दौरान कतर में लगभग 12 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। साल 2010 में साल 2010 में कतर को फीफा विश्व कप की मेजबानी मिली थी। इसके बाद से यह देश फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी को लेकर अलग-अलग वजहों से विवादों में रहा है। दुनियाभर में लोगों ने कतर में समलैंगिक लोगों के प्रति रवैये और नियमों को लेकर चिंता जताई है।

क्या बोले सलमान?
इस इंटरव्यू के दौरान खालिद सलमान ने कहा "विश्व कप के दौरान देश में कई चीजें आएंगी। अगर समलैंगिकों की बात करें तो उनके यहां आने से किसी को परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें हमारे नियमों को मानना होगा।"