नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हालिया घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दोनों वनडे में जीत हासिल की है। दमदार खेल दिखाते हुए पहले वनडे में 300 रन से उपर का लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल की जबकि दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 155 रन पर ढेर कर दिया। इस जीत के बाद भी पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक टीम के सावधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "जब आप पाकिस्तान के बल्लेबाजी की बात करते हैं तो मुझे लगता है कि नंबर 5 सबसे ज्यादा अहम जगह है और एक इस जगह पर एक पक्का बल्लेबाज ही खिलाया जाना चाहिए। इस वक्त हम हारिस को मौका दे रहे हैं, वह नए हैं लेकिन एक युवा के लिए यह काम करना बहुत ही मुश्किल होता है। हमें उनको भरोसा दिलाना चाहिए लेकिन इस वक्त मुझे तो नहीं लगता कि आपको उनके साथ इस नंबर के लिए जाना चाहिए।"
"मुझे लगता है कि यह परेशानी आपके साथ टी20 और वनडे दोनों में ही रहती है। शान मसूद बहुत ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह शानदार क्रिकेटर हैं। अगर जो हम उनको नंबर पांच पर आजमाएं, उनका प्रदर्शन इस स्थान पर और भी बेहतर हो सकता है। बल्कि खुर्शीद शाह जैसे बल्लेबाज या किसी और खिलाड़ी को भी उनके फायदा मिलेगा। हमारे पास रिजवान नंबर चार पर हैं और शान अगर जो 5 पर खेलते हैं तो फिर उनकी भूमिका नीचले क्रम मं मैच खत्म करने की होगी।" पाकिस्तान ने घर पर खेलते हुए हालिया सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है लेकिन इंजमाम ने टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप होना है और वहां ऐसी पिचें नहीं मिलने वाली। पूर्व कप्तान बोले, "जब हम आस्ट्रेलिया जाते हैं तो वहीं इस तरह की पिचें नहीं मिलती है। हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होगी जो लगातार अच्छा कर रहे हों, ऐसे खिलाड़ी जिनके पास अनुभव हो और हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है।"