नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच आइसीसी टूर्नामेंट के अलावा एशिया कप में मुकाबला देखने को मिलता है। इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एशिया कप के मुकाबले इसी फार्मेट में खेले जाएंगे। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने उनकी टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की उम्मीद जताई है। भारत की टीम बहुत अच्छी है इस बात को लेकर तो किसी तरह का कोई शक ही नहीं है लेकिन इस वक्त जैसे पाकिस्तान की टीम क्रिकेट खेल रही है इससे पहले ऐसा कभी देखा भी नहीं गया है। पाकिस्तान की टीम के पास शाहीन अफरीदी, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी हैं जिनको आइसीसी ने वर्तमान में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना है।
मैं तो उम्मीद कर रहा हूं कि पाकिस्तान की टीम इस बार का एशिया कप जीते। भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 में मिली जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम से उम्मीदों को बहुत बढ़ा दिया है। इसमें कोई शक नहीं है कि बाकी टीमों से भी उतनी ही कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन यह भी सच है कि एशिया कप 2022 में असली टक्कर तो भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच ही होने वाली ही। एशिया कप को आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से ठीक पहले इसी फार्मेट में खेला जाना है। टी20 में दोनों टीमों के बीच भारत का पलड़ा ही भारी रहा है। अब तक आठ मुकाबलों में से टीम इंडिया ने 6 जबकि पाकिस्तान ने महज 2 मुकाबले जीते हैं। 2016 में टी20 फार्मेट में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में नतीजा 8-5 से भारत के हर में ही रहा है।