गंभीर ने कप्तानी को बताया सम्मान और जिम्मेदारी, बोले- कोहली के लिए कुछ नहीं बदला होगा

नई दिल्ली
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कप्तानी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। गौतम गंभीर ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि अब विराट कोहली के लिए कुछ भी नहीं बदला होगा, क्योंकि वह अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह एक एक स्टाइलिश बल्लेबाज की तरह सोच रहे होंगे। कोहली ने इस महीने की शुरुआत में भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया था। कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर गौतम गंभीर ने कहा कि उनके लिए कुछ भी नहीं बदला है। पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा, "जब आप एक बच्चे के रूप में बड़े हो रहे होते हैं तो आप देश के लिए मैच जीतने की कोशिश करना चाहते हैं और यह सब मायने रखता है। आप पहले दिन से टीम की कप्तानी करने का सपना नहीं देखते हैं, इसलिए मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत ही गलत है। कप्तानी सिर्फ एक सम्मान और जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि विराट भी ऐसा ही सोच रहे होंगे।"

बता दें कि सितंबर 2021 में विराट कोहली ने इस बात का ऐलान किया था कि वे टी20 विश्व कप 2021 के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और वनडे और टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करते रहेंगे। विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी, लेकिन दिसंबर 2021 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और चयनकर्ताओं ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीनकर सीमित ओवरों का कप्तान रोहित शर्मा को बना दिया था। वहीं, जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से मिली हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। वे आईपीएल में भी आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे।  

 

Exit mobile version