मुंबई
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में (Rajasthan Royals) को शनिवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद राजस्थान को आईपीएल 2022 अंकतालिका (IPL 2022 Points Table) में नुकसान उठाना है। हार के कारण राजस्थान की टीम लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर ही मौजूद है। टीम ने अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें उसे छह में जीत और तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है। राजस्थान के खाते में अभी 12 अंक है। वहीं, लीग की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार है। जिसके दम पर गुजरात की टीम का IPL 2022 Points Table में दबदबा कायम है। टीम के फिलहाल सबसे ज्यादा अंक है।
गुजरात की टीम के अभी नौ मैचों से 16 अंक है। टीम को अब तक केवल एक ही हार मिली है। गुजरात और राजस्थान के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने भी अब तक नौ मैच खेल लिए हैं और उसके भी अभी 12 अंक है। लखनऊ की टीम छह जीत और तीन हार के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers Bangalore) 10 मैचों में 5 जीत और इतने ही हार के साथ 10 अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। बैंगलोर की टीम को शनिवार को मुंबई इंडियंस के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जोकि इस सीजन में उसकी लगातार तीसरी हार है।