अफ्रीका दौरे पर हार्दिक पंड्या हो सकते हैं टीम के कप्तान

  नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के खत्म होने के बाद भारत (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है. इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होगा, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है. कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली को इस सीरीज़ में आराम दिया जाएगा.

ऐसे में सवाल उठता है कि टीम की कमान कौन संभालेगा? समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शिखर धवन या हार्दिक पंड्या में से कोई एक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में भारत की कमान संभाल सकता है.

क्यों दिया जा रहा है आराम?

रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को इस सीरीज़ में आराम दिया जा सकता है. जो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और भारत को क्योंकि इसके बाद इंग्लैंड का अहम दौरा करना है. इसलिए खिलाड़ियों को आराम दिया जाना भी जरूरी है.

टी-20 सीरीज़ के लिए 22 मई को टीम का चयन हो सकता है, इसी दिन आईपीएल के लीग मैच खत्म हो रहे हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भी फ्री हो जाएंगे, यहां पर ही सेलेक्टर्स टीम का चयन करेंगे.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को तीन-चार हफ्ते का आराम दिया जाएगा, ताकि वह सीधा इंग्लैंड दौरे से जुड़ सकें. रोहित, विराट, केएल, ऋषभ, बुमराह सीधा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे. कप्तानी को लेकर सेलेक्टर्स के खिलाफ दो बड़ी च्वाइस हैं, शिखर धवन जो पहले भी कमान संभाल चुके हैं और हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटन्स के लिए अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है.

जबकि इस सीरीज़ के लिए मोहसिन खान को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. उमरान मलिक पर भी सेलेक्टर्स की नज़र हैं, लेकिन अभी उमरान मलिक को कुछ और पकने के लिए छोड़ा जा सकता है.

ऐसी हो सकती है टीम- ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षल पटेल, आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़

9 जून- पहला टी-20
12 जून- दूसरा टी-20
14 जून- तीसरा टी-20
17 जून- चौथा टी-20
19 जून- पांचवां टी-20