नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने बताया कि उन्हें कौन से गेंदबाज को खेलने में मुश्किल आती है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को खेलने में दिक्कत आती है। आसिफ को अमला ने गेंद का जादूगर करार दिया। उन्होंने ये खुलासा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान कहा। कमेंटेटर मार्क निकोलस द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बात कही। अमला ने कहा,'पाकिस्तानी गेंदबाज आसिफ ने मुझे सबसे ज्यादा मुश्किल में डाला। वह गेंद के साथ एक जादूगर थे। उनकी गेंदबाजी देखने में आनंद आता था, लेकिन उनका सामना करने में नहीं। वो नहीं पकड़ पाते थे कि वो कौन सी गेंद डालेंगे।' अमला ने आगे कहा,'सिफ का सामना करना सबसे मुश्किल था। मैं खुद को इन-स्विंगर के लिए तैयार रखता था तो वह आउटसाइड एज से मुझे मात दे देते थे। जब मैं खुद को आउट-स्विंगर के लिए तैयार करता था, तो गेंद इनसाइड ऐज लेकर गिल्लियां उड़ा देती थी।'
मोहम्मद आसिफ की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 23 टेस्ट मैच खेले और 106 विकेट लिए। वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो आसिफ ने 38 मैचों में 46 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की तरफ से 11टी-20 मैच खेलते हुए आसिफ ने 13 विकेट लिए। 2010 के स्पॉट फीक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद आसिफ के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर 5 साल का बैन लग गया था। वहीं अमला की बात की जाए तो उन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9282, 8113 और 1277 रन दर्ज हैं। उन्होंने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।