रोमांचक मैच में धर्मेन्द्र की हैट्रिक की बदौलत यंग स्टार ने वारियर्स को 14 रन से हराया

रोमांचक मैच में धर्मेन्द्र की हैट्रिक की बदौलत यंग स्टार ने वारियर्स को 14 रन से हराया

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही स्वर्गीय प्रमोद पटेल स्मृति एसपीएल-4 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए एक रोमांचक मैच में प्रतिभाशाली गेंदबाज धर्मेन्द्र मेवाड़ा की शानदार हैट्रिक की बदौलत यंग स्टार ने मैच के अंतिम क्षणों में क्रिसेंट वारियर्स को 14 रन से हराकर यह मैच जीत लिया। पल-पल बदलते इस मैच में 19 वां ओवर फेक रे धर्मेन्द्र मेवाड़ा ने लगातार तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर अपनी टीम को विजय दिलाई।
शनिवार को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। इसमें  आदित्य ने 37 रन के अलावा टीम के कप्तान संजय पेशवानी-पवन ने 26-26 रन बनाए। इस प्रकार यंग स्टार की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था, वहीं क्रिसेंट वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष शर्मा-कृष्णा शर्मा ने दो-दो विकेट, चेतन मेवाड़ा, शुभम राठौर और अजय चंदेल ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट वारियर्स टीम की शुरूआत अच्छी रही, लेकिन मैच के मध्य में टीम लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो सकी। मैच के अंतिम ओवर में वारियर्स को 16 रन चाहिए थे। लेकिन पूरी टीम 143 पर ढेर हो गई। मैच का टर्निंग पाइंट यंग स्टार के गेंदबाज धर्मेन्द्र मेवाड़ा का रहा। जिन्होंने अपने ओवर में हैट्रिक लेकर चेतन मेवाड़ा, जतीन यादव आदि का विकेट हासिल कर मैच में अपनी टीम की वापिसी की। क्रिसेंट वारियर्स की ओर से आशीष शर्मा ने 45 रन, आयुष ने 34 रन, जतीन यादव ने 21 रन और चेतन मेवाड़ा ने 14 रन की शानदार पारी खेली। वहीं यंग स्टार की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले धर्मेन्द्र मेवाड़ा ने तीन ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हैट्रिक के रूप में लिए, इसके अलावा शाहिद, हेमंत और आदित्य ने दो-दो विकेट लिए थे। इधर एक अन्य मैच में काका लायंस ने कृष्णा ब्लास्टर को पांच विकेट से हराया। इस मैच में कृष्णा ब्लास्टर ने 123 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाए थे। जवाब में काका लायंस ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया।
रविवार को होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को पहला मैच क्रिसेंट वारियर्स और कृष्णा ब्लास्टर और दूसरा मैच यंग स्टार और काका  लायंस इलेवन के मध्य खे

Exit mobile version