हैमिल्टन। महिला वनडे वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी। इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर जेस जोनासन ने इस मुकाबले में शानदार कैच लिया। अंतिम 5 गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी। नटालिया सीवर शतक बनाकर खेल रही थीं और कैथरीन ब्रंट भी तेज से रन बना रही थीं।
ब्रंट ने जेस जोनासनकी गेंद पर विकेट तेज शॉट खेला। जानेसन ने कैच लेने के लिए अपना बायांं हाथ बढ़ाया और वह उनके हाथ में चिपक गई। कैच लेने के बाद गेंदबाज को भी इसका भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने गेंद को जमीन पर फेंक कर अपने हाथ से चेहरा ढ़क लिया। ब्रंट ने 21 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में एक चौका और एक छक्का शामिल था। इस ओवर में जोनासन ने एक और विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अंत में इस मैच को 12 रन से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट पर 310 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रचेल हायंस ने 130 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग ने भी 86 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 298 रन ही बना सकी। नटालिया सीवर ने 85 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेली। टैमी व्यूमोंट (74) ने भी उनका अच्छा साथ निभाया, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम ने 6 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड ने 4 बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। 2017 में इंग्लैंड ने फाइनल मुकाबले में भारत को हराया था।