नई दिल्ली
गुरुवार रात TNPL (Tamil Nadu Premier League 2022) का जोरदार आगाज नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम चेपॉक सुपर गिल्लीज मुकाबले के साथ हुआ। सीजन का पहला ही मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा जहां नेल्लई रॉयल किंग्स ने जीत दर्ज की। भरपूर रोमांच से भरे इस मुकाबले के बीच एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद क्रिकेट शर्मसार हो गया। दरअसल, 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन को अपराजीथ ने मांकडिंग कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस निराशाजनक अंदाज में आउट होने के बाद बल्लेबाज ने बीच मैदान पर अभद्रता की सारी हदें पार कर दी।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेपॉक सुपर गिल्लीज को एन जगदीशन (25) और कप्तान कौशिक गांधी (64) ने शानदार शुरुआत देते हुए 3.3 ओवर में 35 रन जोड़ लिए थे। अगली गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जगदीशन गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज को छोड़ने की गलती कर बैठे जिसके बाद अपराजीथ ने आउट किया। अंपायर ने तुरंत बल्लेबाज को आउट दिया जिसके बाद जगदीशन ने बीच मैदान पर मिडिल फिंगर (बीच की उंगली) दिखाई। उन्होंने ये हरकतक मैदान से बाहर जाते हुए कई बार की।
सुपर ओवर में नेल्लई रॉयल किंग्स ने मारी बाजी
नेल्लई रॉयल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेपॉक सुपर गिल्लीज के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था, मगर चेपॉक भी निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 ही रन बना सकी। सुपर ओवर में चेपॉक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेल्लई के सामने जीत के लिए 10 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम ने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।